कोटड़ी (हलचल)। चारभुजा नाथ दरबार में आज 5 फीट विशाल दीपक प्रज्ज्वलित किया गया, इसके साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का शुभारंभ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम नरसिंहद्वारा महंत द्वारा किया गया। यह दीपक छोटी दीपावली तक अखंड चलेगा। कस्बे के भक्तों द्वारा इसमें तेल डाला जाएगा। दीपावली के अवसर पर कस्बे वासियों द्वारा 11000 दीपक से श्री चारभुजा नाथ दरबार को सजाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कोटड़ी थानाधिकारी हरीश सांखला, मंदिर ट्रस्ट सचिव श्यामसुंदर चेचानी, राजूलाल तेली, राकेश काबरा, ओमप्रकाश पालीवाल, चारभुजा व्यायामशाला के संरक्षक चंद्र सिंह कानावत, अध्यक्ष कैलाश चंद्र, उपाध्यक्ष श्यामलाल पुरोहित, सचिव हरिशंकर जाट, सत्यनारायण माली, सत्यनारायण तेली, देवकिशन प्रजापति, रोशन सुथार, गोविन्द राव, कैलाश टेलर, प्रधान जाट, दिनेश सोनी, धर्मराज माली, आशाराम सोलंकी, मुकेश वैष्णव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।