boltBREAKING NEWS

सवाईपुर में सेवरा लाती नन्ही बालिकाएं

सवाईपुर में सेवरा लाती नन्ही बालिकाएं

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):-  धुल्लडी के बाद गणगौर तक प्रतिदिन नन्ही मुन्नी बालिका सजधजकर सेवरा गणगौर के थानक तक ले जाती है, सवाईपुर कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में बालिकाएं सेवरा सजाकर गणगौर के थानक पर लाती, मंगल गीत गाती बच्चीयों द्वारा कलश में आम के पते, फुल आदि से सेवरा सज्जा कर गणगौर व सेवरा के गीत गाती गोरे पुजे गणपति,  ईश्वर पुजे पार्वती, पार्वती का आला लिला, गौरे को सोने का टीला, टीला दे टपका रानी गीत गाती हुई सेवरा ले जातीं है, यह सिलसिला गणगौर तक चलता है, बालिका व महिलाओं द्वारा व्रत भी किया जाता है ।।