boltBREAKING NEWS

लोकसभा अध्यक्ष बिरला 7 को कारोई में माहेश्वरी सेवा संस्थान का करेंगे लोकार्पण

लोकसभा अध्यक्ष बिरला 7 को कारोई में माहेश्वरी सेवा संस्थान का करेंगे लोकार्पण

गुरला (बद्री लाल माली) ज्योतिष नगरी कारोई स्थित हनुमान मंदिर के सामने बने नव निर्मित माहेश्वरी सेवा संस्थान का लोकार्पण 7 सितंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। माहेश्वरी सेवा संस्थान कमेटी के सदस्य जगदीश काबरा, राधेश्याम मालीवाल, शंकर लाल बहैडिय़ा व रामधन सोमानी ने बताया कि सुमित्रा देवी, बाबूलाल काबरा माहेश्वरी सेवा संस्थान का लोकार्पण 7 सितंबर गुरुवार को दोपहर 3 बजे होना तय हुआ हैं।
रामधन सोमानी ने बताया कि मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे और बिरला के कर कमलों द्वारा लोकार्पण भी किया जाएगा। जबकि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भीलवाड़ा सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिय़ा करेंगे। जगदीश चन्द्र काबरा ने बताया कि माहेश्वरी सेवा संस्थान लोकार्पण के इस कार्यक्रम का आमंत्रणकर्ता सकल माहेश्वरी समाज कारोई हैं। 
सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए पूर्व में राधेश्याम मालीवाल, शंकर लाल बहैडिय़ा, डाँक्टर देवेंद्र कुमावत, रामप्रसाद मालीवाल, रामनारायण काबरा, रामेश्वर लाल काबरा, शांति लाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री भाजपा दामोदर अग्रवाल व पूर्व जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली सहित अन्य कार्यकर्ताओं की एक टीम ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला से मुलाकात कर आग्रह किया जिस पर अध्यक्ष बिरला ने 7 सितंबर का समय दिया।