boltBREAKING NEWS

भगवान श्री धन्वंतरी किया पूजन

भगवान श्री धन्वंतरी किया पूजन

मांंडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) आयुर्वेद चिकित्सालय में धन्वंतरी दिवस भगवान श्री धन्वंतरी पूजन किया गया। चिकित्साधिकारी भवानीशंकर जोशी ने बताया कि भगवान धन्वन्तरि के प्राकट्य दिवस एवं विश्व आयुर्वेद दिवस के मौके पर भगवान धन्वन्तरी का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर डा. अर्चना, राधेश्याम बिड़ला, केदारमल बिड़ला, शिवप्रसाद जोशी सहित कस्बावासी सहित चिकित्साकर्मी मौजूद थे।