boltBREAKING NEWS

एम्बुलेंस के जरिए MDMA ड्रग की तस्करी, 5 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

एम्बुलेंस के जरिए MDMA ड्रग की तस्करी, 5 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले की धमोत्तर थाना पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से पांच करोड़ रुपये कीमत का मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया है। धमोत्तर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस थाने के सामने हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ से अधिक 

उसी समय वहां से एक एम्बुलेंस आते दिखी। पुलिस को देखते ही उसके चालक ने एम्बुलेंस रिवर्स में ली तथा भगाने की कोशिश की। थाना प्रभारी के अनुसार, संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे रोक एंबुलेंस चालक से पूछताछ की। इसके बाद वह इधर-उधर की बातें करने लगा। एम्बुलेंस की तलाशी में पुलिस को 60 ग्राम एमडीएमए मादक पदार्थ मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक है।