boltBREAKING NEWS

विधायक मीणा ने किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

विधायक मीणा ने किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

पारोली। बालाजी वॉलीबॉल स्पोर्ट्स क्लब आसोप के तत्वाधान में दो दिवसीय डे नाइट  जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ। विधायक  गोपीचंद  मीणा ने बालीबाल के समेस लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । उद्घाटन मैच कोठियां और आसोप के बीच हुआ। जिसमें आसोप की टीम विजेता रही । इस मौके पर प्रधान करण सिंह बेलवा, पारोली मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, आसोप संरपच रमेश शर्मा, भरत सिंह राठौड़, उप सरपंच कैलाश जाट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह छापडेल, किशनगढ़ सरपंच रामस्वरूप गुर्जर, सोनू शर्मा, रामलखन सुवालका, किशोर शर्मा, बलवीर सैन, राघव आचार्य, प्रताप सिंह, महावीर कीर, रंगलाल बलाई, कैलाश तेली, कैलाश शर्मा, भगवान सिंह, हेमराज शर्मा, पीटीआई शंकर रैदास सहित कई मौजूद थे।