मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव आयोजित
आसींद (दिनेश साहू) मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव शुक्रवार को प्रदेश भर में साहू समाज की ओर से बड़े ही उत्साह के साथ बनाया गया l प्रदेश स्तरीय विभिन्न कार्यक्रमों में सामाजिक जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थिति के साथ ही पदाधिकारी ने सामाजिक एकता और अखंडता के विचार रखें l
अखिल भारतीय तेलीक साहू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष आसींद देवीलाल साहू ने भी सावर में आयोजित मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव में भाग लिया, तथा प्रदेश अध्यक्ष ने मंच के माध्यम से समाज में एकता में अखंडता जैसे विशेष मुद्दों पर बात करते हुए बताया कि मृत्यु भोज बाल विवाह जैसी कुप्रथाओ को बंद करने का आहान किया l वही कार्यक्रम आयोजनकर्ता सावर के साहू समाज द्वारा प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल साहू का भव्य स्वागत किया गया l
मां कर्मा जयंती महोत्सव पर प्रदेश अध्यक्ष देवलाल साहू तथा प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल कसोदडिया विजयनगर, प्रदेश मंत्री श्रवण लाल साहू आसींद, महामंत्री आत्माराम लोईवाल शाहपुरा उपस्थित रहे l