उदयपुर। गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर मालवा चौराहा पुलिया पर हुए दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रेलर ने राह चलते लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रेलर गहरी खाई में जा गिरा। 3 मृतक बेकरिया थाने के तिलोई के बताए गए है। हादसे में ट्रेलर चालक और क्लीनर की भी मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर बेकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी 5 शव कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचना दी।