मंगरोप (मुकेश खटीक) भोपाल क्लब में आयोजित जिला स्तरिय शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता में सुवाणा ब्लॉक की मंगरोप टीम शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में विजेता रही। मंगरोप व बिजोलिया टीम के बीच मैच पहला सेट 15-9 ओर दूसरा 16-14 से खेला गया अंत में मंगरोप टीम ने बिजोलिया को 2-0 से हराया। टीम इंचार्ज रूप लाल रेगर ने बताया कि विजेता मंगरोप टीम जयपुर में आयोजित आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा टीम का प्रतिनिधत्व करेगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 सितम्बर को होना है। संतोष खटीक, राहुल खटीक, शिवराम खटीक, पंकज खटीक, गोपाल खटीक, नमन खटीक, मनीष खटीक आदि खिलाडिय़ों का उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर गांव के ग्रामीणों ने माला पहनाकर सम्मानित एवं पुरुस्कार देकर खेल के प्रति भविष्य में प्रगतिशीलता के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अनिल सोलंकी, रामेशर भील, इंद्र मारू, पवन खटीक, दिनेश खटीक, चेतन खटीक, राहुल खटीक, मनोज खटीक, सुनील खटीक, शंकर खटीक आदि ने शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।