boltBREAKING NEWS

टहला में मार्बल की खान ढही, एक ड्राइवर जेसीबी और डंपर दबा

टहला में मार्बल की खान ढही, एक ड्राइवर जेसीबी और डंपर दबा

अलवर। अलवर के टहला के खोह में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. एक मार्बल की खान ढह  गई. इस घटना में एक ड्राइवर, जेसीबी व डंपर दब गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर लोग जमा हो गए. घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई है.इस पूरे मामले में खान विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है।
अलवर के काला कुआं के रहने वाले दीपक गुप्ता की खोह क्षेत्र में 212/88 मार्बल की खान है. मंगलवार को सुबह जेसीबी डंपर में मार्बल के खंडे (बुरादा) भर रही थी. इसी दौरान अचानक भरभरा के पूरी खान ढह गई. इस घटना में एक ड्राइवर और जेसीबी डंपर दबने की जानकारी मिल रही है. मामले की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. जिसके बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. घटना के बारे में पुलिस, खान विभाग व प्रशासन को जानकारी दी गई है।

इस घटना में बोदन मीणा नाम के ड्राइवर के दबने की सूचना मिल रही है. इस मामले में खान विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. टहला क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. लेकिन खान विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह पूरा खेल चल रहा है. रात दिन टहला क्षेत्र में अवैध खनन का काम जारी है. कई बार शिकायतों के बाद भी प्रशासन की तरफ से इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.।