मसूदा हलचल।मसूदा पंचायत समिति के खरवा के अत्यंत प्राचीन बाबा रामदेव कनाडा महाराज मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के प्रयासों से जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर। मसूदा उपखंड क्षेत्र के ग्राम खरवा में प्रसिद्ध एवं अत्यंत प्राचीन बाबा रामदेव कानेड़ा महाराज के मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य यद्यपि पिछले लंबे समय से चल रहा है तथापि लॉकडाउन की परिस्थितियों के कारण कुछ समय के लिए कार्य में ठहराव आ गया था। पर अब कार्य निर्बाध रूप से चल रहा है। आपको बता दें कि बाबा रामदेव का यह मंदिर काफी पुराना है।
मंदिर के ट्रस्ट अध्यक्ष एवं खरवा ग्राम पंचायत के सरपंच दिनेश पाल पदावत एवं ट्रस्ट के सदस्यों ने मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सदस्यों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है। मंदिर जीर्णोद्धार की वर्तमान में जो लागत का तकमीना तैयार किया गया है उसमें 80 लाख रुपए प्रारंभिक तौर पर खर्च होंगे। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश पाल पदावत एवं ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाने के साथ ही एक और खास बात यह है कि मंदिर के आसपास एक गौशाला एक भोजनशाला एवं एक सामूहिक विवाह स्थल बनाने की भी योजना है । इसमें खास बात यह है कि जहां गौशाला में गायों को संरक्षण मिलेगा वही भोजन शाला में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध हो सकेगा साथ ही सामूहिक विवाह स्थल पर होने वाले विवाह समारोह के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा । मंदिर ट्रस्ट का यह निर्णय जहां मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के लिए प्रशंसनीय कहा जा सकता है वहीं दूसरी ओर सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए लिए गए निर्णय भी अत्यंत सराहनीय कहे जा सकते हैं ।
निर्माणधारी का प्लेक्स का ग्रामीण द्वारा विरोध
मसूदा हलचल। मसूदा कस्बे में निर्माणधारी का प्लेक्स का विरोध पूर्व में मकान अब का प्लेक्स में तब्दील, ग्राम पंचायत मसूदा में घरेलू स्वीकृति मकान पर दुकानों व का प्लेक्स का निर्माण पर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को एक लिखित में शिकायत दी। मसूदा निवासी गजराज पुत्र गुलाब नाहर द्वारा जमनालाल सेन पुत्र मिठू लाल सेन का मकान खरीदा था। जिस पर गजराज नाहर नीचे दुकानों व का प्लेक्स का निर्माण किया गया। खरीदा गया मकान पर ग्राम पंचायत से घरेलू निर्माण हेतु सरपंच से स्वीकृति ली गई थी। परंतु नाहर द्वारा मकान की स्वीकृति के बजाय दुकाने व का प्लेक्स निर्माण का किया जा रहा है एवं साथ ही तय सीमा से अधिक का छज्जा मु य रास्ते पर बना लिया गया है तथा नाली पर भी अवैध कब्जा किया गया। ग्रामीण मुन्ना, गजराज, शिवराज, नारायण, महावीर आदि ने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि निर्माण की पंचायत द्वारा जांच करा कर डीएलसी शुल्क से राशि जमा कराएं जिससे पंचायत की आय में वृद्धि हो और गांव का विकास हो सके साथ ही मु य सड़क नाप अनुसार जगह छोड़ निर्माण की जांच करवाई जाए ।इस पर मसुदा उपखण्ड अधिकारी से स पर्क करने का प्रयास किया पर स पर्क नहीं हो सका ।
आग लगने से हजारों का चारा व सामान जलकर खाक हो गए
मसूदा हलचल। ग्राम देवमाली पंचायत के देवपुरा में चारे के बाडे में लगी आग से 15 ट्राली चाराए एक बाइक, दो साइकिल और 15 हस्तीपंप जलकर हुई खाक खाक हो गया। देवमाली सरपंच पूजा गुर्जर ने बताया की दमकल को सूचना के एक घंटे बाद पहुंची दमकल तब तक काफी नुकसान हो चुका था। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, देवमाली सरपंच ने कहा की मसूदा उपखंड मु यालय पर दम कल नहीं होने से हमेशा रहती परेशानी।