boltBREAKING NEWS

जैन मन्दिर जीर्णोद्धार कों लेकर बैठक

जैन मन्दिर जीर्णोद्धार कों लेकर बैठक

मंगरोप (मुकेश खटीक) गांव के प्राचीन जैन मन्दिर के जीर्णोद्धार कों लेकर गांव के बड़ा मन्दिर के पीछे स्थित जैन मन्दिर प्रांगण में रविवार शाम कों जैन समाज की बैठक आयोजित की गई। इसमें जैन समाज की नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया एवं साथ ही मन्दिर के जीर्णोद्धार सम्बन्धित कार्य पर चर्चा की गई। भोपाल सिंह चंडालिया ने बताया की जैन समाज का यह मन्दिर करीब 400 वर्ष से भी अधिक प्राचीन है मन्दिर में अति प्राचीन भगवान महावीर की प्रतिमा स्थापित है। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह चंडालिया, प्रेम सिंह चंडालिया, अशोक सुराणा, देवेन्द्र चंडालिया, रमेश चंडालिया, राजेंद्र चंडालिया, केशर सिंह चंडालिया, दीनेश चंडालिया, सुगन सिंह चंडालिया, सुरेश सुराणा, प्रताप सिंह चंडालिया आदि सहित कई जैन समाज के गणमान्य उपस्थित थे।