boltBREAKING NEWS

किसानों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

किसानों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

बागौर (बरदीचंद जीनगर)। देशव्यापी आह्वान पर उपतहसील बागौर में भी किसानों ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार सोहनलाल रेगर को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान संघ संभाग सहमंत्री सत्यनारायण जाट ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड़ -19 गाइड लाइन का पालन किया गया। वक्ताओं ने किसानों को लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने,प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से निजात दिलाने हेतु बीमा कंपनीयो में शिकायत के माध्यम में सरलीकरण और पारदर्शिता बनाए रखने हेतु पूरा ध्यान आकर्षित किया।
इस दौरान शंकरसिंह चुण्डावत , हेमराज जाट, सुनील क ुमार ओझा,  रामलाल जाट, पारस गाडरी , मदनलाल लुहार, दीपक देवपुरा, सोहनलाल गुर्जर, प्रकाश कोठारी, बक्षुलाल गुर्जर, बद्रीलाल जाट, आनन्द बाज्या आदि किसान मौजूद थे।