भरतपुर (हलचल)। जिला कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) के निवर्तमान शहर उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जनाना अस्पताल में संचालित पार्किंग का ठेका कुछ महीनों पहले समाप्त हो गया है लेकिन फिर भी कुछ लोग अवैध तरीके से पार्किंग का पैसा वसूल रहे हैं। इसके अलावा रामकटोरी नेत्र, जिला क्षय रोग अस्पताल में भी डॉक्टर व कर्मचारियों की मिलीभगत से 20 से 40 रुपए तक पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है।
गोविंद सिंह ने कलक्टर को ज्ञापन देकर शीघ्र अतिशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है जिससे गरीब मरीजों को अवैध तरीके से शुल्क ना देना पड़े।