विप्र सेना के सुरेश मेवड़ा के सानिध्य में भीलवाड़ा में नियुक्त विप्र सेना के प्रदेश महामंत्री योगेश व्यास को नियुक्त करने पर मेवड़ा ने खुशी जाहिर की इस पर मेवड़ा ने दुपट्टा और गुलदस्ता देकर प्रदेश महामंत्री योगेश व्यास को बधाई दी विप्रसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुनील तिवाड़ी एवं प्रदेश अध्यक्ष दिनेश दादिया का आभार जताया इस पर दिनेश जोशी झंझिला, अटल पारीक भादवा, पुखराज जोशी दिनेश पराशर आलनियावास हुक्मीचंद पंचारिया निंबोला बिस्वा ओमप्रकाश तिवाड़ी मेवड़ा सुनील व्यास अराई विनीत द्विवेदी, कमल राजपुरोहित, सुनील शर्मा, ललित जोशी, केशव शर्मा दिनेश शर्मा, दशरथ शर्मा राजेंद्र शर्मा सहित विप्र सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।