मंगरोप (मुकेश खटीक) झोपडिय़ां महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा मंगना पूर्बीया, रतन लाल तेली, कन्हैया लाल तेली, श्याम लाल तेली आदि सदस्यों को गुरुवार कों 14 हजार रूपये की अनुदान राशि पर भीलवाड़ा सरस डेयरी ने कुटी की मशीन वितरण की। झोपडिय़ा डेयरी संचालक मोहन जांगिड़ ने गांव के पशुपालकों कों सरस डेयरी से जुडऩे एवं इससे सम्बन्धित लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।