boltBREAKING NEWS

मां और 9 महीने का बेटा कुएं में गिरे, मौत: चारा लेने खेत गई थी विवाहिता

मां और 9 महीने का बेटा कुएं में गिरे, मौत: चारा लेने खेत गई थी विवाहिता

देवली (टोंक)l टोंक जिले के नासिरदा थाना इलाके में एक विवाहिता और उसका 9 महीने के बेटे की बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से मौत हो गई। महिला खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजन खेत में पहुंचे तो कुएं में उसकी चप्पल तैरती नजर आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।

मृतका के भाई महेंद्र पुत्र सूरजकरण निवासी केकड़ी ने रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि उसकी बहन संगीता (24) की शादी 2015 में बडला निवासी रामराज जाट के साथ हुआ था। उसके 9 महीने का बेटा रविंद्र था। रविवार सुबह संगीता अपने बेटे को लेकर खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। काफी देर तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं लगा। इस दौरान खेत में बने कुएं में देखा तो उसकी चप्पल पानी में तैरती नजर आई। परिजनों ने आस-पड़ोस के लोगों से मदद मांगी और पुलिस को सूचना दी।

लोगों की सूचना पर नासिरदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से मां-बेटे के शव को कुएं से बाहर निकालकर देवली अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों ने संगीता का पैर फिसलने से हादसे की आशंका जताई है। इस दौरान नासिरदा थाना प्रभारी प्रशिक्षु आरपीएस रवि प्रसाद शर्मा मौजूद रहे।