boltBREAKING NEWS

परमहंस आश्रम से मोटर चोरी

परमहंस आश्रम से मोटर चोरी

मांडलगढ़। परमहंस आश्रम से पानी की मोटर चोरी हो गई। इस बारे में आश्रम सदस्यों ने बताया कि मोटर चोरी के मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट कराई, लेकिन अभी तक मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिसके चलते आश्रम के सदस्यों में है रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि दुर्ग शरारती तत्वों का अड्ड़ा बनता जा रहा है। यहां आए चोरी की घटनाए होती रहती है तथा यहां देखरेख करने वाले पुरातत्व विभाग के कर्मचारी कई दिनों से गायब है।