boltBREAKING NEWS

हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समुदाय ने मनाया ईद मिलादुन्नबी का पर्व

हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समुदाय ने मनाया ईद मिलादुन्नबी का पर्व

 अजमेर हलचल।  पैगंबर हजरत मोह मद साहब के यौमे पैदाइश ईद मिलादुन्नबी का पर्व शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया।  मगरिब की नमाज के बाद शादियांने बजाकर बड़ी पीर की पहाड़ी से तोप दागी गई। मुस्लिम धर्मावज िबयों ने जुमे की नमाज अदा कर देश में अमन चेन और वैश्विक महामारी से आमजन की हिफाजत के लिए दुआ की। घरों में नियाज दिलाकर कर अपने स्तर पर लंगर का आयोजन कर तबर्रुक तकसीम किया। गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा केक काट कर ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया। कोरोना संक्रमण के चलते अजमेर में निकलने वाला जुलूस भी नहीं निकला, तो वहीं इस बार वाजा साहब की दरगाह की फूलों से विशेष सजावट भी नहीं हुई। दरगाह में कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए अकीदतमंदों ने जियारत की।
सांकेतिक जुलूस निकाला:
सूफी इंटरनेशनल हाजी शेखजादा इ तेखार मोह मद चिश्ती ने बताया कि अजमेर में पैगंबर हजरत मोह मद साहब के जश्न ए विलादत जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर दरगाह के बाहर से जुलूस निकालने की परंपरा रही, लेकिन कोविड-19 के चलते सरकारी गाइडलाइन के अनुसार जुलूस को नहीं निकालने का निर्णय लिया गया था, इसलिए शुक्रवार को जुलूस नहीं निकाला गया। चिश्ती ने बताया कि जुलूस में शहर के सभी मुसलमान शामिल होते थे, लेकिन इस बार सिर्फ सूफी संत वाजा साहब की दरगाह के बाहर पदाधिकारियों ने सांकेतिक जुलूस निकाल कर रस्म अदायगी की। पूर्व पार्षद गुलाम मुस्तफा चिश्ती ने बताया कि दरगाह के मु य द्वार पर सरकार की आमद की सदा बुलंद कर सांकेतिक रस्म अदा की ओर देश और प्रदेश में अमन चेन की दुआ के साथ ही कोरोना के खात्मे की दुआएं मांगी गई। इस मौके पर जुलूस के संयोजक मरहूम शेखजादा ज़ुल्फिकार चिश्ती की मगफिरत की दुआ की। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिग के नियमों की पालन की। इस मौके पर शेखजादा इ तेखार मोह मद चिश्ती, गुलाम मुस्तफा चिश्ती, नवाब हिदायतल्ला, ज़ीशान मोह मद चिश्ती, सरवर सिद्दीकी, सलमान खान, सैय्यद गौहर चिश्ती आदि मौजूद रहे। 
महफिल-ए-मिलाद, सलातो सलाम कियापेश
दरगाह के खादिम अब्दुल मुगनी चिश्ती ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर समुदाय के लोगों ने नए कपड़े पहने और कपड़ों पर इत्र लगाया। विलादत की खुशी का इजहार अकीदतमंदों की ओर से बाजारों व घरों की सजावट कर किया। दरगाह के पास चिश्तिया मार्केट, अंदरकोट और लंगर खाना गली, दरगाह बाजार आदि क्षेत्रों में भी विशेष सजावट की गई है। शहर की विभिन्न मस्जिदों पर भी विशेष रोशनी की गई है। घरों पर नबी की आमद के नारे लिखे झंडे लगाए गए हैं। गुब्बारों व विशेष लाइटों से घरों में सजावट की गई है।
सोसायटी ने केक काटा:
गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी की ओर से दरगाह बाजार में सर्वधर्म समाज द्वारा देश में अमन चेन शांति के लिए दुआ की गई। सोसायटी के अध्य्क्ष दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि हर साल ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कई कार्यक्रम होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण और सरकार की गाइड लाइन की पालना के मद्देनजर आयोजन नहीं हुए। कोविउ-19 गाईड लाइन की पालना करते हुए केक काटा गया और सभी में बांटा गया। केक के साथ खजूर व बिस्कुट के पैकेट भी वितरित किए गए। इस मौके पर दरगाह के ख़ादिम सैयद फखर काज़मी चिश्ती, काजी नसरुद्दीन चिश्ती, सैयद रागिब चिश्ती, नूर मोह मद क़ादरी, रियाज़ अहमद मंसूरी, सरदार भजन सिंह, फरीद भाई, सज्जी मैथ्यूज, किशन गिरी, पप्पू इलाहाबादी, रुस्तम अली घोसी, दिलीप सामनानी, शेख आसिफ, गौरव यादव, वसीम चौहान, हासम अली पंवार, फरीद सुनार सहित अनेक पदाधिकारी और समुदाय के लोग मौजूद रहे।