boltBREAKING NEWS

अपनी पत्नी और प्रेमिका का...

अपनी पत्नी और प्रेमिका का...

 

क्या आपकी लाइफ बहुत बोरिंग है?

अगर हां...तो टाइप कीजिए 'आई लव यू' दीजिए स्पेस

टाइप कीजिए अपनी गर्लफ्रेंड का नाम...

और सेंड कर दीजिए अपनी वाइफ को

कसम से लाइफ में हंगामा मच जाएगा।

2.

एक मोबाईल रिचार्ज की शॉप में एक बोर्ड लगा था, जिसमें ये मेसेज लिखा हुआ था...

अपनी पत्नी के फोन का बैलेंस और नेट पैक कभी खत्म न होने दें...

क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है

सभी पतियों के हित में जारी।

3.

'पुरुष हो या स्त्री, दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट अनिवार्य

यह फरमान सुनते ही एक महिला झट से अपने कमरे में गई...

अपनी अलमारी खोलकर बोली: हे भगवान, अब इतने सारे मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे।

फिर उसके पति ने अपनी टू व्हीलर ही बेच दी।