बनेड़ा ( केके भण्डारी ) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा की संस्था प्रधान डा.कल्पना शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉडल स्कूल बनेड़ा की नरगिस बानू कायमखानी पिता फिरोज कायमखानी का राष्ट्रीय स्तर जुनियर नेटबाल प्रतियोगिता मे चयन हुआ ।
मॉडल स्कूल बनेड़ा के शारीरिक शिक्षक निशांत चौहान ने बताया की नरगिस राजस्थान टीम सदस्य दल के रूप मे राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता मे 17 जनवरी से 31 जनवरी तक राजस्थान टीम के सदस्य के रूप मे मध्यप्रदेश मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता भाग लेगी।