हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) कस्बे की चाँद वाटिका ग्राउंड में जय मां चामुंडा गरबा नवयुवक गरबा मंडल द्वारा आयोजित नव दिवसीय विशाल गरबा महोत्सव का सोमवार रात रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ!मंडल के अध्यक्ष दिनेश कुमार छिपा ने बताया की महोत्सव के अंतिम दिन पूरा ग्राउंड शहर वासियों से खचाखच भरा हुआ था!आयोजन में अम्बे मां, गुजराती, राजस्थानी गीतों की धुन पर कदम व ताल मिलाते हुए देर रात तक भक्तों ने मन लुभाया। गरबों को लेकर कस्बे के साथ आस पास के दर्जनों गांवों के भक्त देखने पहुंचे। गरबा गीतों धुन पर डांडियों की खनक के साथ ताल से ताल मिलाकर देर रात तक धूम रही।अवसर पर देर रात महा आरती के पूर्व नवरात्रि के दौरान गरबा खेलने वाले ग्रुप एवं एकल गरबा कलाकारों को नगरपालिका अध्यक्ष रेखा परिहार, सहाड़ा विधायक प्रतिनिधि रणदीप त्रिवेदी द्वारा बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता में महिलाएं युवा एवं बाल कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।गरबा महोत्सव के दौरान अपनी अलग.अलग भूमिकाओं में सहयोग करने वाले लोगों का भी मण्डल द्वारा सम्मान किया गया!अतिथियों ने नवरंग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक युग में अपनी लोक संस्कृति के संवर्धन के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।कार्यक्रम का संचालन भीमा छिपा व कपिल घावरी ने किया एवं आभार बिट्टू खटीक ने माना। सभी अतिथियों का गरबा नवयुवक मंडल द्वारा स्वागत किया गया!देर रात महाआरती के साथ नवरात्रि महोत्सव का समापन हुआ! इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ओम स्वर्णकार,प्रतिनिधि सोनू त्रिवेदी, सुनील व्यास,एडवोकेट श्रीनाथ पाराशर,समाजसेवी सुरेश वैष्णव,पार्षद दुर्गा लाल नायक, राजू लाल आचार्य, राजेंद्र खटीक,विष्णु खटीक, कैलाश छिपा, पंकज छिपा,मनीष छिपा, राकेश, दयाशंकर खटीक, प्रद्युमन बैरागी, तुषार छिपा आदि बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे!