boltBREAKING NEWS

 शहर में लागू हुआ रात्रिकालीन कर्फ्यू, शादी-ब्याह पर भी रहेगी निगरानी

 शहर में लागू हुआ रात्रिकालीन कर्फ्यू, शादी-ब्याह पर भी रहेगी निगरानी

भीलवाड़ा हलचल । भीलवाड़ा मॉडल के नाम से प्रख्‍यात हुई वस्‍त्रनगरी भीलवाड़ा में एक बार फिर कोरोना ने दस्‍तक दी है। जिसके कारण शहर में सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर जिला कलेक्‍टर शिव प्रसाद एम नकाते ने शहर में रात्री कालिन कर्फ्यू लगा दिया। यह कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा और इसके पालना के लिए दो टीमों का गठन किया है। यह टीमें शहर में जहां एक तरफ प्राईवेट हॉस्‍पीटल में मॉनि‍टिरिंग के लिए 4 आरएस अफसर लगाये वहीं कर्फ्यू पर नजर रखने के लिए पुलिस के साथ में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बनायी गयी है। इसके साथ ही शादी समारोह स्थल पर भी ड्रोन कैमरे से निगरानी भी रखी जायेगी। इस दौरान पुलिस अ‍धीक्षक प्रीति चन्‍द्रा और एडीएम प्रशासन राकेश कुमार भी मौजूद रहे। 
              जिला कलेक्‍टर शिव प्रसाद एम नकाते ने कहा कि दिपावली के त्‍यौहार के बाद एकाएक कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड ली है। जिसके कारण मुख्‍यमंत्री के आदेश पर शहर में रात्रीकालीन कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही शादी समारोह में भी विशेष निगरानी रखी जायेगी। यदी किसी समारोह में कोरोना गाइड लाईन की अवेहलना करने पर समारोह स्‍थल के मालिक पर भी कार्यवाही की जायेगी।