boltBREAKING NEWS

अब तालाब में पड़ा मिला हत्या के आरोपी पति का शव, घटना के बाद से था फरार

अब तालाब में पड़ा मिला हत्या के आरोपी पति का शव, घटना के बाद से था फरार

बांसवाड़ा । शहर के रातीतलाई में शिव मार्ग पर एक महिला और दो बच्चों के गले पर वार कर हत्या के मामले में फरार चल रहे पति देवेंद्र का शव शुक्रवार सुबह शहर के डायलाब तालाब में मिला। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पूरे मामले में पुलिस पहले ही महिला और दोनों बच्चों की हत्या की वजह साफ नहीं कर पाई है। ऐसे में पति का शव मिलने से गुत्थी और गहरा गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक कविंद्र सिंह ने बताया कि शव की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचे उनके परिजन को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई गई। साथ ही पुलिस द्वारा हत्या के बाद सुसाइड की संभावना भी जताई जा रही है। हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है।