निम्बाहेड़ा BHN. निम्बाहेड़ा भाजपा कार्यालय में ओबीसी मोर्चा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के सन्दर्भ में निम्बाहेड़ा विधानसभा में ओबीसी सामाजिक सम्मलेन का आयोजन ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री व लोकसभा प्रभारी हिंगलाज चारण के मुख्य आतिथ्य, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गोटुलाल सुथार की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री रोशन राठौर, भाजपा लोकसभा विस्तारक मदन गुर्जर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता चारण ने बताया कि भाजपा व अन्य संगठनों में यही अंतर है कि हमारा बूथ से लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारी हो या हमारे प्रधानमंत्री से लेकर पंचायतीराज तक के जनप्रतिनिधि हो वो धरातल पर सामान्य कार्यकर्ता बनकर कार्य करते है, इसलिए हमारी हर विजय एवं विकास उसी का परिणाम हैं। उन्होंने ओबीसी मोर्चा को बूथ तक इस चुनाव समय में विस्तारित करने का संकल्प सभी को मिलकर पूर्ण करने का आग्रह किया, वहीं संगठन से चुनाव रचना सहित ओबीसी वर्ग के सरकार द्वारा हुए कार्य बताए व आगामी कार्यक्रम रचना पर बात रखी।
सम्मेलन में ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुथार ने अपने अध्यक्षीय स्वागत उद्बोधन में मोर्चा के अब तक की रचना सहित आगामी कार्य योजना पर विचार रखे, साथ ही विशिष्ट अतिथिगण ने चुनाव व्यवस्था पर सहित ओबीसी मोर्चा के हर स्तरीय योजना में सहयोग के साथ मोर्चे के विस्तृत स्वरूप सहित हमारी यशश्वी मोदी सरकार के लाभों पर विचार रखते हुए संगठन यात्रा पर विस्तृत चर्चा की तथा ओबीसी मोर्चा के विस्तृत स्वरूप सहित संगठन के हर सहयोग का भरोसा दिया। अंत में सभी आगंतुकों का धन्यवाद मोर्चा नगर महामंत्री ओमप्रकाश नाथ ने दिया।
कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गोपाल वैष्णव, जिला मंत्री नारायण प्रजापत, जिला सदस्य यशवंत कुमावत, नगर महामंत्री राकेश कुमावत, नगर उपाध्यक्ष कैलाश सेन, शिवदयाल कुमावत, रामनिवास जाट, मनोज माली, दिनेश माली सहित विधानसभा स्तरीय जिला व मंडल पदाधिकारी सहित ओबीसी वर्ग के श्रेष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।