बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में नवरात्रि को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तसवीरें शेयर की थी. इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बीच शहर आपका रेप होना चाहिए. इस कमेंट के बाद कंगना के फैंस ने उस यूजर की जमकर क्लास लगाई और उसे खूब खरी- खोटी भी सुनाई. जिसके बाद मेहंदी रजा नाम के इस शख्स ने सबसे माफी मांगी और सफाई देते हुए कहा कि उसकी फेसबुक आईडी हैक हो गई थी.दरअसल, कुछ दिन पहले कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'कौन-कौन नवरात्रि का व्रत रख रहा है? आज के नवरात्रि उत्सव में क्लिक की गयीं तस्वीरें, मैं भी व्रत कर रही हूं. इस बीच मेरे ऊपर एक और एफआईआर हो गई है. महाराष्ट्र में पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा है. मुझे ज्यादा याद मत करो, मैं वहां जल्द आऊंगी.' बता दें कि शनिवार को मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने कंगना के खिलाफ धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की धाराओं के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया था.

Kangana Ranaut post screenshot
twitter
एक्ट्रेस की इसी पोस्ट पर अधिवक्ता मेहंदी रजा ने कमेंट करते हुए लिखा, बीच शहर में दुष्कर्म किया जाना चाहिए.' एक्ट्रेस की पोस्ट पर ऐसा कमेंट देखकर फैंस भड़क उठे और अधिवक्ता को खूब लताड़ा. जिसके बाद रजा ने माफी मांगते हुए एक पोस्ट लिखा, "आज मेरी फेसबुक आईडी हैक हो गई थी, जिससे कुछ अपमानजनक कमेंट पोस्ट किए गए. किसी भी महिला या कम्युनिटी के बारे में यह मेरा नजरिया नहीं है. मैं खुद हैरान हूं और इसके लिए माफी मांगता हूं. मेरा लोगों से आग्रह है कि मेरी माफी मंजूर करें. जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं, वे मुझे माफ कर दें. मैं वाकई इसके लिए माफी चाहता हूं."
er
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेंहदी रेजा ओडिशा के झारसुगुडा डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट में बतौर अधिवक्ता काम करते है. हालांकि इस पूरे बवाल के बाद उन्होंने अपने फेसबुक आईडी को डिलीट कर दिया. वहीं, अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी का उत्सव शुरू हो गया और शादी के फंक्शन का वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया था, जिसमें कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को उनके चेहरे पर हलदी लगाते देखा गया था.खबरों की मानें तो ये शादी 12 नवंबर को होगी. कंगना और रंगोली ने भाई अक्षत और होने वाली भाभी ऋतु की सगाई की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं. आपको बता दें कि कंगना ने हाल ही में जयललिता की बायोपिक थलाइवी का शेड्यूल खत्म किया है.