अजमेर हलचल।। आदर्श नगर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित नया बडगांव में गेट नंबर ४ के पास रेल इंजन की चपेट में आने से एक वृद्घ की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मृतक वृद्घ के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्तगी के बाद शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचाया है, जहां कार्यवाही जारी है।
आदर्श नगर थाने के एएसआई शिवराज सिंह ने बताया कि आज सुबह थाने के फोन पर सूचना मिली थी कि बडगांव स्थित रेलवे ट्रैक के गेट नंबर ४ के निकट एक अज्ञात वृद्घ रेल इंजन की चपेट में आने से मौत का निवाला बन गया है। यह सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और मृतक वृद्घ के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की के प्रयास शुरू कर दी है।
शिवराज सिंह ने बताया कि मृतक वृद्घ पुराना बडगांव निवासी ७०वर्षीय लादूराम पुत्र मानाराम नायक था, वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था तथा उसे कानों से सुनाई भी नहीं देता था। बुधवार सुबह वह हमेशा की तरह गोबर चुगने के लिए घर से निकला था, वह जब रेलवे ट्रैक के गेट नंबर ४ के निकट पहुंचा तो रेल ट्रैक पर आ रहे खाली इंजन की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एएसआई शिवराज सिंह की माने तो रेल इंजन ड्राइवर ने वृद्घ को रेल ट्रैक पर आता देख लिया था, जिसके चलते उसने रेल इंजन से काफी सीटियां बजाई, लेकिन वृद्घ कानों से बहरा होने के कारण उसे विषय की आवाज सुनाई नहीं दी और वह रेल इंजन की चपेट में आ गया। पुलिस ने मृतक वृद्घ की शिनाख्त बड गांव आदर्श नगर निवासी लादूराम के रूप में होने के बाद शव को कब्जे में लिया और जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मुर्दा घर पहुंचा दिया, जहां बाद में अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हादसा था अथवा आत्महत्या।