boltBREAKING NEWS

बीच बचाव में गए वृद्ध की मौत, शव पर‍िजनों को सौंपा

बीच बचाव में गए वृद्ध की मौत, शव पर‍िजनों को सौंपा

बागोर (बरदीचंद जीनगर)।  नॉनवेज की होटल पर बुधवार को पार्टी कर रहे लोगों के के बीच बचाव में गए वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार बागोर थाना क्षेत्र के लेसवा रोड पर भेरुनाथ नॉनवेज होटल के नाम से एक ढाबा संचालित करने वाले वृद्ध बंसीलाल खटीक (65)  की मौत हो गई । पार्टी कर रहे हैं चार युवक जिसमे  बागोर निवासी नरेगा सचिव रामसुख भील बागोर के ही  गोविंद खटिक , राहुल खटीक भावलास निवासी गोपाल सिंह खाना बनाने की बात कहने के बाद वे सभी आपस मे झगड़ा करने लगे तभी होटल संचालन करने वाले वृद्ध बंशीलाल खटीक बीच बचाव करने गए। एक युवक वृद्ध के साथ मारपीट करने लगा जिसके बाद अचेत हुये वृद्ध को परिजन बागोर अस्पताल लाये जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित किया  । मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना की जानकारी के  साथ ही मृतक के बेटे देवीलाल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।