boltBREAKING NEWS

ओंकार की तेरवी* शार्ट फ़िल्म 11 को होगी प्रसारित

ओंकार की तेरवी* शार्ट फ़िल्म 11 को होगी प्रसारित

भीलवाड़ा । गंगापुर  व क्षेत्र के कलाकारों द्वारा किये गए अभिनय व बॉम्बे के डायरेक्टर देव पाटिल के निर्देशन व DKR प्रोडक्शन  में तैयार शार्ट फ़िल्म "ओंकार की तेरवी " यु ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिये सोशियल  मीडिया पर प्रसारित की जाएगी ।  रंगमंच से जुड़े कलाकार नंद किशोर तेली ने बताया कि  जीवित व्यक्ति की समाज में सहायता नही की जाती है ,व्यक्ति  के मरने के बाद लोगो द्वारा समाज मे दिखावे के लिए नाटक किये जाते है । साथ ही वर्तमान समाज मे व्याप्त बुराईयो को इस फ़िल्म में दिखाया गया है। देव पाटिल (देव कृष्ण)द्वारा कहानी की पटकथा लिखी गई । राकेश जयसवाल द्वारा एडिटिंग, कलर,बेक ग्राउंड म्यूजिक दिया गया है ।फ़िल्म में गंगापुर,मेलोनी, श्मशान, गौशाला, खजुरिया बावजी, कुंवारिया, डाक बंगला, चोकीखेड़ा पर दृश्य फिल्माए गए है। फ़िल्म में पर्दे के पीछे की  आवाज वरिष्ठ रंगकर्मी महेश जोशी की बेटी जिगीशा जोशी ने दी है । भीलवाड़ा  के रंगकर्मी  भवानीशंकर भट्ट , भगवतीलाल माली, मनीष वागरानी, नंदलाल शर्मा, रामचंद्र गाडरी, दिनेश छेला,कमलेश सेन, दिनेश लक्षकार, शोभालाल जीनगर के साथ ओर भी कई कलाकारों ने फ़िल्म में अभिनय किया है।