boltBREAKING NEWS

एक शाम रड़ा की माताजी के नाम भजन संध्या शनिवार को

एक शाम रड़ा की माताजी के नाम भजन संध्या शनिवार को

सवाईपुर (सांवर वैष्णव) कस्बे में रड़ा की माताजी शक्तिपीठ मंदिर प्रांगण पर नवरात्र के उपलक्ष में भजन संध्या का आयोजन 13 अप्रैल को किया जाएगा। धर्मराज माली ने बताया कि नवरात्रि के उपलक्ष में रड़ा की माताजी शक्तिपीठ मंदिर प्रांगण पर एक शाम रड़ा की माताजी के नाम भजन संध्या का आयोजन 13 अप्रैल शनिवार को किया जाएगा, जिसमें श्री देव म्यूजिकल ग्रुप सुरेश वैष्णव सुरास के बैनर तले जाने-माने भजन गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे, जिसमें डीजे किंग राजू रावल, भागचंद गुर्जर, प्रेम शंकर चौधरी, नारायण मेघवंशी, कमलेश शर्मा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे, वही नृत्यांगना हंसा रंगीली, ममता राजस्थानी, मुस्कान मेवाड़ी नृत्य की प्रस्तुति देगी, सांवर सेन कॉमेडी से सबको मनोरंजन करेंगे वही मंच का संचालन कुमार शिव पिथास के द्वारा किया जाएगा ।।