आसींद (रूप लाल प्रजापति) जिले के आसींद तहसील के बाऱणी गांव में रावजी के पौती खोलने वे समाज का सम्मान समारोह हुआ। पौथी खोलने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आसींद विधायक जबर सिंह सांखला अध्यक्षता लादू लाल आदि मौजूद थे। आसींद विधायक सांखला ने कहां की समाज के हित में काम करें युवा शिक्षा पर विशेष बल दिए जाने की बात कही अध्यक्ष लादू लाल ऐडी ने सभी कार्यकर्ता का आभार जताया और युवाओं के लिए कहां की युवा देश का भविष्य होते हैं युवाओं की जिम्मेदारी है कि वह समाज के हित के लिए कार्य करें। मंच का संचालन सुरेश प्रजापति ने किया। श्री श्रीयादे माँ का भजन बाबूलाल प्रजापत ने प्रस्तुत किया। बंक्यारानी अध्यक्ष शिक्षक शंकर लाल प्रजापति ने सरस्वती वंदना कि और कहा कि शिक्षा पर विशेष बल दिए जाने और संगठन को मजबूत करने वह समाज के लोगों को संगठन से जोड़ने की बात कही।
कार्यक्रम में सरपंच दलीचंद, अध्यक्ष लादू लाल ऐडी, सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह राठौड़, सरपंच राधेश्याम, विवाह सम्मेलन अध्यक्ष रतन प्रजापत, छात्रावास के अध्यक्ष राजा राम कुंभकार, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद हाथी भाटा, ओमप्रकाश, राजू भाई गोवलिया, सोहनलाल, नवयुवक संस्थान के अध्यक्ष कन्हैयालाल, रूप लाल, गज मल, नाथू लाल डालू,छोटू,कालू, कैलाश गणेश चेतन, जीवराज, सांवर,मोहन,, पन्ना, गोपाल,,उगमा दुर्गेश भागचंद हेमराज अंबालाल शिवराज दबी लाल सही प्रजापति समाज के युवा और कार्यकर्ता मौजूद थे।