boltBREAKING NEWS

पैंथर ने किया महिला का शिकार

पैंथर ने किया महिला का शिकार

उदयपुर । बांसवाड़ा-सलूंबर सड़क मार्ग के बीच गुरुवार शाम उदयपुर जिले के घने जंगल क्षेत्र केवड़ा के नाल में पैंथर ने एक महिला का शिकार कर लिया। उदयपुर के सवीना क्षेत्र की महिला रोजाना की तरह जंगल क्षेत्र में पशुओं को चराने गई थी। इसी दौरान झाड़ियों से निकले पैंथर ने उस पर हमला कर दिया और महिला को मुंह में दबाने के बाद पांच सौ मीटर से अधिक दूरी तक घसीटकर ले गया। महिला के साथ गए अन्य चरवाहों की नजर इस पर पड़ी तो वह भयभीत होकर गांव की ओर दौड़े। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद महिला का क्षतविक्षत शव बरामद हुआ। घटना की सूचना पर सवीना तथा जावरमाइंस की पुलिस, वन विभाग की टीम तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय बना हुआ है और उन्हें पैंथर के नरभक्षी होने की आशंका है।

बताया गया कि उदयपुर के सवीना क्षेत्र की ओड़ा पंचायत के एकलिंगपुरा में रहने वाले रमेश कुमार मीणा की छत्तीस वर्षीया पत्नी भंवरी बाई आम दिनों की तरह पशुओं को चराने जंगल क्षेत्र में गई थी। इसके अलावा केवड़ा की नाल में अन्य कई चरवाहे भी पशुओं के चराने नियमित जाते हैं। जंगल क्षेत्र में घात लगाए बैठा पैंथर ने महिला की गर्दन से पकड़ा और जंगल में खींच ले गया। वहां पशु चरा रहे अन्य लोगों ने यह घटना देखी तो वह अपने पशुधन को जंगल में छोड़कर एकलिंगपुरा गांव की ओर दौड़े। उन्होंने घटना की जानकारी ग्रामीणों को बताई तो ग्रामीण लाठी तथा अन्य हथियार लेकर एकजुट होकर घटनास्थल की ओर गए। डेढ़ घंटे की तलाश के बाद महिला का क्षतविक्षत शव बरामद हुआ। इस बीच पैंथर उसके कई अंगों को खा चुका था।