पड़ोस की भाभी को देखने के लिए पप्पू पेड़ पर चढ़ गया...
तभी आंटी ने पप्पू को देख लिया
आंटी-बेटा पेड़ पर क्या कर रहो हो ?
पप्पू-बिजली देखने का इरादा है...पर नागिन दिख गई...
फिर क्या...पेड़ से उतरने पर पप्पू की जमकर कुटाई हुई
2.
शादी में दुल्हन का एक्स-ब्वॉयफ्रेंड भी आया था...
दुल्हन के पिता: आप कौन हैं?
एक्स-ब्वॉयफ्रेंड: जी मैं सेमीफाइनल में बाहर हो गया था,
अब फाइनल देखने आया हूं।
3.
एक पंडित ने नारियल तब अपने सिर पर फोड़ डाला
जब एक लड़की ने उनसे पूछा, 'पंडित जी,
ये बताइए कि व्रत में सादे पानी की जगह गोलगप्पे का पानी पिएंगे तो चलेगा?