boltBREAKING NEWS

टीचर्स डे पर रोमांटिक अंदाज में मैडम का हाथ चूमकर पप्पू बोला...

टीचर्स डे पर रोमांटिक अंदाज में मैडम का हाथ चूमकर पप्पू बोला...

एक टीचर क्लास में बच्चों को ग्रुप फोटो दिखा रही थीं...

 

टीचर: बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे, तो इस फोटो को देखकर कहोगे,

 

ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया, ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है

 

और ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।

 

ये बात सुनकर पप्पू बोला: और ये रहीं हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया.

 

(पप्पू की फिर हुई ढंग से कुटाई)।

 

2.

 

स्कूल में एक दिन टीचर ने राहुल से पूछा: तुम आगे जाकर क्या बनना चाहते हो?

 

राहुल: मैम, मैं बड़ा होकर सीए बनूंगा.

 

सभी बड़े शहरों में मेरा बिजनेस होगा, हमेशा प्लेन से ट्रैवल करूंगा, हमेशा फाइव स्टार होटल में ठहरूंगा,

 

10 नौकर हमेशा मेरे आस-पास होंगे, मैं सबसे महंगी कार लूंगा, मेरे पास...

 

टीचर: बस राहुल बस, वेरी गुड लेकिन इतना लंबा जवाब नहीं देना है बेटा।

 

अच्छा पिंकी तुम क्या बनना चाहती हो।

 

पिंकी: मैम, मैं राहुल की वाइफ बनना चाहूंगी।

 

टीचर और राहुल दोनों सदमे में।

 

3.

 

टीचर्स डे पर पप्पू अपनी मैडम का हाथ चूमकर रोमांटिक अंदाज में बोला...

 

पप्पू-तुझमें मेरी पत्नी दिखती है...मैडम मैं क्या करूं

 

मैडम एक थप्पड़ रशीद कर शायराना अंदाज में बोली-

 

मेरी क्लास में कदम न रखना तुम...

 

आज के बाद...

 

पप्पू, आज के बाद...