Sushant Singh Case, पटना : अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में जांच करने मुंबई गये पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को अभी मुंबई में कोरेंटिन ही रहना होगा. उनको कोरेंटिन करने के मामले में बीएमसी ने बिहार पुलिस के आइजी के प्रोटेस्ट को खारिज कर दिया है. इस मामले पर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि किसी IPS अधिकारी को क्वारंटीन करना गलत है, अनप्रोफेशनल है.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद थी कि शाम तक या रात तक उसे(आईपीएस अधिकारी) छोड़ देंगे, रात में जब मैंने अपने पदाधिकारी से बात की तो उसने बताया कि उसे अभी मुक्त नहीं किया गया है. वो डर से बाहर टहलने भी नहीं निकल रहा है कि कहीं उसके खिलाफ मुकदमा न दर्ज कर लें. हम अपने महाधिवक्ता से आज राय लेंगे, उसके बाद आज और इंतजार करेंगे. और कल ये तय करेंगे कि क्या करना है. कोर्ट भी जा सकते हैं एक विकल्प वो भी है.