boltBREAKING NEWS

पेंशन व ई-श्रम कार्ड केम्प का आयोजन

पेंशन व ई-श्रम कार्ड केम्प का आयोजन

रायला (लकी शर्मा) । ईरांस ग्राम में श्रम कल्याण संगठन, श्रम व रोजगार मंत्रालय अजमेर कार्यालय एंव कोमन सर्विस सेंटर भीलवाड़ा के सयुक्त तत्वावधान में असंगठित मजदूरों के कल्याणार्थ अभ्रक खान, डिस्पेंसरी, बागोर द्वारा ग्राम ईरांस में ई-श्रम कार्ड व प्रधानमंत्री मान धन पेंशन योजना का केम्प ईरांस ग्राम आयोजित हुआ। केंद्र के डॉ आदित्य आमेटा व कृष्णगोपाल जागोटिया ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अष्यगठित कामगारों को सामाजिक सुरक्षा, उनका राष्ट्रीय डेटा बेस तैयार करना, कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिलाने हेतु मौके पर ही श्रमिको को पेंशन व ई श्रम कार्ड बनवाकर अजमेर के कल्याण प्रशासक, विजय चौधरी द्वारा कार्ड वितरण किये गये।

इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी सुनीता जोशी, कनिष्ठ सहायक रामलाल जाट, सुरक्षा गार्ड कैलाश हरिजन, विभाग के लक्ष्मीलाल, लालाराम व नेहरू युवा संस्थान के अध्यक्ष सांवर जाट, देवकरण जाट, जगदीश जाट, शिवराज सहित ग्रामीण मौजूद रहे थे।