boltBREAKING NEWS

धूल मिट्टी से परेशान लोगों ने लगाया जाम

धूल मिट्टी से परेशान लोगों ने लगाया जाम

गुलाबपुरा(सीपी जोशी) शाहपुरा गुलाबपुरा मार्ग के हुरड़ा रोड चौराहे पर सड़क पर उड़ती धूल मिट्टी से आक्रोशित  लोगों ने बुधवार को जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की कतारें लग गई। बताया गया है कि पिछले दिनों इस मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण गया था लेकिन 35 दिन बाद भी सड़क पर पड़ी मिट्टी नहीं हटाई गई जिससे दिन भर वाहनों से मिट्टी उड़ती रहती है और लोग परेशान होते है। आज लोगों ने पानी का टैंक सड़क के बीच लगा जमा लगा दिया। लोगों की मांग है कि मिट्टी हटाकर सड़क की सफाई करवाई जाये। 

पीडब्ल्यूडी द्वारा 35 दिन पूर्व हुरड़ा रोड पर सड़क निर्माण कार्य करवाया गया था, इसी दौरान पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के उपरांत उस पर मिट्टी डाल दी, पानी नही छिड़कने से मिट्टी उड़ने से हुरड़ा रोड चौराहे पर व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, दिनभर उड़ने वाली मिट्टी से व्यापारी गण परेशान है, जिसके चलते स्वास्थ्य संबंधी रोगों की आशंका बनी हुई थी।
 आज लंबा समय बीत जाने के उपरांत जब ठेकेदार द्वारा मिट्टी नहीं हटाई गई तो, चौराहे के व्यापारियों द्वारा टैंकर सड़क के बीच लगाकर हुरड़ा रोड चौराहे पर जाम लगा दिया गया।  शाहपुरा से गुलाबपुरा मार्ग पर चलने वाले वाहन धारी को जाम के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा, जो मार्ग बदलकर जाते हुए दिखाई दिए। सूचना के उपरांत गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुंची व समझाइश का प्रयास कर रही है।