boltBREAKING NEWS

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, हादसे में 5 घायल

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, हादसे में 5 घायल

डुंगरपुर । जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे आठ के  भेमरियां घाटी के समीप मजदुरों से भरी पिकअप पलटी, हादसे में पांच लोग घायल हो गए।  दो की हालात गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार मजदूर से भरी पिकअप दौसा  से गुजरात जा रही थी।  इस दौरान भैमरियां घाटी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई।
 इससे पिकअप में सवार सभी दौसा जिले के है ।  हादसे की  सूचना मिलने पर बिछीवाड़ा थाने से हैड़कास्टेबल  ईश्वर परमार मय जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों बिछीवाड़ा चिकित्सालय में भर्ती करवाया। इस दौरान विजेन्द्र व हेमसिंह की हालात गंभीर होने की वजह से एक को डूंगरपुर हॉस्पिटल  व दुसरे को गुजरात रेफर किया।