boltBREAKING NEWS

परिंडे बांध नियमित पानी डालने का लिया संकल्प

परिंडे बांध नियमित पानी डालने का लिया संकल्प


चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय अब्बासी वेल्फेयर एसोसिएशन ने गांधीनगर स्थित भगतसिंह पार्क एवं आस पास के क्षेत्र में परिंडे बांध कर उनमें नियमित पानी डालने का संकल्प लिया। इससे पूर्व एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई जिसमें हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मोहम्मद इर्शाद, जाकिर हुसैन, ताहीर खाँ, नज़ीर खाँ, अबरार हुसैन, फरमान, मोहम्मद आरिफ, आदील, बिलाल, आजाद, शाहरुख, नारू, आसिफ सहित समाज के युवा उपस्थित थे।