सितारगंज (शहानूर खान)। नाकाबंदी के दौरान सितारगंज पुलिस ने एक कार को रोका जिसमें करीब साढ़े सात लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। पुलिस ने नकदी जब्त कर उसे कोषागार में जमा करवाया है। युवक को डिटेन कर उससे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में अवैध धन व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए नाकाबंदी की जा रही है। इस दौरान सरकड़ा चौकी पुलिस ने एक कार को रोका। कार पीलीभीत (यूपी) की ओर से आ रही थी। चैकिंग के दौरान कार में एक युवक सवार था जिससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राकेश चौबे पुत्र अनिल कुमार निवासी बसंत गर्न किच्छा ऊधम सिंह नगर बताया। तलाशी के दौरान कार से 7 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने नकदी जब्त कर कोषागार में जमा करवाई है और युवक को डिटेन किया है जिससे पूछताछ की जा रही है।