पोटलॉ। गांव वार्ड नंबर 2 साफ सफाई को लेकर पिछले कई महीनो से साफ सफाई नहीं हुई है। जिस कारण नालियों का पानी सडक़ पर जमा हो रहा है और पूरी सडक़ कीचड़ से लबालब भरी हुई है। मोहल्ले वासियों को बीमारियों का डर आए दिन मच्छर डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों के कारण छोटे बच्चों का बाहर खेलने हुआ बंद आम जनता भी बहुत परेशान है।