बनेड़ा । उपखण्ड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की एक छात्रा का कबड्डी प्रतियोगिता हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है । प्रधानाचार्य डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि मॉडल स्कूल की छात्रा प्रतिज्ञा खोईवाल का स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 17 वर्ष(महिला) कबड्डी में चयन हुआ है।
शारीरिक शिक्षक निशांत चौहान ने बताया कि जयपुर में 3 से 8 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में खोईवाल राजस्थान का नेतृत्व करते हुए इस प्रतियोगिता मे भाग लेगी। खोईवाल प्रथम बालिका है जो कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। इसी प्रकार कुछ दिनों पूर्व ही विद्यालय के छात्र विशाल ओड़ ने 14 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय को खेल के क्षेत्र में मिलने वाली निरंतर उपलब्धियां से चारों ओर हर्ष का वातावरण है ।
विद्यालय को मिलने वाली निरंतर शानदार उपलब्धियों हेतु जनप्रतिनिधियों, एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों व अभिभावकों ने विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।