नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को ड्रग्स खरीदने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। All Photo- Preetika Insta
प्रीतिका चौहान करियर
एक्ट्रेस ने फिल्म झमेला से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मी सीरियल में काम किया है।
प्रीतिका चौहान ड्रग्स केस में गिरफ्तार
एक्ट्रेस ने सीरियल संकटमोचन महाबली हनुमान में साची का किरदार निभाया था। वहीं संकटमोचन महाबली हनुमान के अलावा उन्होंने सीआईडी और सावधान इंडिया में भी नज़र आ चुकी हैं।
प्रीतिका चौहान टीवी सीरियल
इन सीरियल्स के अलावा एक्ट्रेस स्टार भारत के शो जग जननी मां वैष्णो देवी में भूदेवी के रुप में और 'देवों के देव महादेव' में नज़र आई थीं।
एक्ट्रेस संतोषी मां-सुनाएं व्रत कहानियां में पार्वती के रुप में दिखाई दी थीं। एक्ट्रेस ने अधिकतर धार्मिक सीरियल्स में काम किया है और टीवी के पर्दे पर उनके किरदार देवी-देवताओं के रहे हैं।