boltBREAKING NEWS

प्रिंस का दिल्ली में परेड के लिए चयन

प्रिंस का दिल्ली में परेड के लिए चयन

मांडलगढ़। नगर की पुरानी आबादी निवासी प्रिंस सेन पुत्र सत्यनारायण सेन वर्तमान में मॉडल स्कूल मांडलगढ़ की कक्षा 10 में अध्ययनरत है । इस होनहार छात्र का पांच राज स्वतंत्र कंपनी भीलवाड़ा तथा राजस्थान डायरेक्टरट के उदयपुर ग्रुप के मॉडल स्कूल मांडलगढ़ में संचालित NCC में 2022 में चयन हुआ था।
इस NCC कैडेट्स ने मॉडल स्कूल मांडलगढ़ के NCC ऑफिसर दिव्यान अशोक कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया और मात्र एक वर्ष के भीतर ही अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए RDC(रिपब्लिक डे कैम्प) के लिए चयनित हुआ है । अब ये छात्र 26 जनवरी 2024 को होने वाले राजपथ नई दिल्ली में अपना हुनर दिखायेगा ।
इस छात्र ने मांडलगढ़ के साथ मॉडल स्कूल ,अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है।