नागौर . लाडनूं में आज सुबह 5 बजे एक निजी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर नागौर- सालासर नेशनल हाईवे संख्या 58 पर निम्बी जोधा कस्बे के पास पलट गई। घटना में बस सवार करीब 50 लोग चोटिल हो गए जिनमें से करीब एक दर्जन गंभीर घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद नेशनल हाईवे की टीम व लाडनूं पुलिस बचाव कार्य में जुट गई। बस यूपी के सहारनपुर से जोधपुर जा रही थी।
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चलती बस में ड्राइवर व कंडेक्टर ने पहले तो शराब पी। इसके बाद चलती बस में ही बस ड्राइवर बदल रहे थे। स्लीपर बस के एक्सीडेंट की स्पीड व लापरवाही से साफ पता चल रही है कि घटना के समय बस के पीछे का हिस्सा चारों टायर सहित निकल गया। इस दौरान बस तीन बार पलटी। गनीमत रही किसी की जान नहीं गई। बस करीब 120 की स्पीड पर चल रही थी। इस दौरान बस अनकंट्रोल होकर पलट गई और एक के बाद एक करते हुए तीन बार पलटी खाई। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।