boltBREAKING NEWS

पंजाब के सीएम भगवंत मान कल करेंगे शादी

पंजाब के सीएम भगवंत मान कल करेंगे शादी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कल यानी गुरुवार को शादी करने जा रहे है. मिली जानकारी के मुताबिक भगवंत मान चंडीगढ़ में डॉ गुरप्रीत कौर से शादी के बंधन में बंधेंगे. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़ी हस्तियों को शामिल होने का न्यौता दिया गया है. बता दें कि शादी का है यह कार्यक्रम भगवंत मान के आवास पर ही होगा।

48 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहे सीएम मान

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान यह दूसरी शादी करने जा रहे है, भगवंत मान का पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से तलाक हो चुका है. उनके दो बच्चे हैं, जो भगवंत मान की पहली पत्नी के साथ अमेरिका में रहते हैं. इससे पहले मार्च में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दोनों बच्चे, भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे।

माँ और बहन ने खुद चुनी लड़की

बता दें कि पेशे से डॉक्टर गुरप्रीत कौर को सीएम मान की माँ और बहन ने ही चुना है. बता दें कि सीएम आवास पर प्राइवट समारोह में होने वाली शादी सीएम केजरीवाल के अलावा सिर्फ घर के ही लोग शामिल होंगे. गौरतलब है कि इससे पहले जह सीएम भगवंत मान का उनकी पत्नी से तलाक हुआ था तब उनहोंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था कि उन्होंने पंजाब को अपने परिवार के ऊपर चुना. राजनीति के लिए वे पत्नी से अलग हो रहे हैं।