'पुष्पा: द राइज' को मिली सफलता के बाद से ही दर्शक दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे और दर्शकों को यह इतनी पसंद आई थी कि वह बेसब्री से दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशत इस पैन इंडिया फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग की तैयारियां चल रही हैं। वहीं, अब फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी बड़ा हिंट मिला है।
फहाद फासिल ने दिया हिंट
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फहाद फासिल फिल्म को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्हेंने बताया कि निर्माताओं ने पहले फिल्म को केवल एक भाग में पूरा करने की योजना बनाई थी। हालांकि, बाद में निर्माताओं ने इसे दो भागों में विभाजित करने का निर्णय लिया। वहीं, अभिनेता ने ये संकेत भी दिया कि फिल्म का तीसरा भाग भी हो सकता है और उन्हें इसके लिए तैयार करने के लिए कहा गया है।
निर्देशक ने कही थी ये बात
'पुष्पा: द राइज' में फहाद फासिल को आखिरी में दिखाया गया, जो अब दूसरे पार्ट में कहानी का मुख्य हिस्सा होंगे। वह फिल्म में एक नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। फासिल ने आगे बात करते हुए कहा, ‘निर्देशक सुकुमार के साथ उनकी हाल ही में हुई बातचीत के दौरान, उन्हें तीसरे भाग की भी तैयारी करने के लिए कहा गया है क्योंकि निर्देशक के पास कहानी को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त सामग्री है।’
'पुष्पा 2' में हो सकते हैं विजय सेतुपति
'पुष्पा: द राइज' को मिली सफलता के बाद निर्देशक सुकुमार ने 'पुष्पा 2' की पटकथा पर फिर से विचार करने के लिए पर्याप्त समय लिया है। 'पुष्पा 2' में कथित तौर पर एक और खलनायक होगा और रिपोर्ट्स का कहना है कि निर्माताओं ने उस भूमिका को निभाने के लिए विजय सेतुपति से संपर्क किया है। फहाद फासिल के शब्दों के अनुसार, ऐसा लगता है कि 'पुष्पा: द रूल' नायक और खलनायक की कहानी के बजाय उनके और अल्लू अर्जुन की भूमिका के बीच अहंकार के टकराव की तरह होगा। बता दें कि दूसरा भाग 2023 की दूसरी छमाही में रिलीज होगा।