अजमेर ( हलचल)। रेल मंत्रालय द्वारा लगातार रेल कर्मचारियों के वेतन व भत्तों में की जा रही कटौती के आदेशों के विरोध में उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडल व कारखानों के प्रमुख लगभग 60 स्थानों पर हजारों की संख्या में रेल कर्मचारियों ने नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाॅईज यूनियन के आव्हान पर विरोध प्रदर्शन कर, आर्थिक शोषण के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की साथ ही बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी।
इसी कड़ी में नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाॅईज यूनियन अजमेर मंडल सहित, ब्यावर, मारवाड़, फालना, आबूरोड, नसीराबाद, भीलवाड़ा, उदयपुर, मावली जं कामलीघाट स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन किये गये।
अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर यूनियन के मंडल मंत्री अरूण गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी, के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित रेल कर्मचारी ने महंगाई भत्ते को फ्रिज किये जाने एवं रात्रि भत्ते से 43600 से अधिक वेतन पाने वालों को बाहर कर एवं जुलाई 2017 से रिकवरी के आदेशों के विरोध में सरकार के खिलाफ नारे लगाकर अपना गुस्सा प्रदर्शित किया।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए काॅमरेड अरूण गुप्ता एंव मोहन चेलानी ने भारत सरकार द्वारा कोविड-19 की आपदा को अवसर मानकर रेल कर्मचारियों के आर्थिक शोषण का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि सरकार इन दोनों आदेशों की समीक्षा कर समय रहते आर्थिक कटौती के आदेशों को रद्द करें, अन्यथा फैडरेशन व यूनियन इस मांग को लेकर सम्पूर्ण देश में एक बड़ा आन्दोलन खड़ा करेगी । प्रदर्शन को सफल बनाने में, के.के.वर्मा, दामोदर, एल.एन.मीणा, राजीव शर्मा, बलदेव, जे.एस कुलेहरी, अखिलेश चारण, संजीव अरोड़ा, कुमारी सारिका जैन, नेहा गुर्जर, राजकुमार, महेश परमार, संजय चतुर्वेदी, अनिल, विरेश शर्मा, विमल टांक, गौरव मेहरा, आदि शामिल रहे।