नई दिल्ली। आपके पैर बहुत खूबसूरत हैं, इन्हें ज़मीन पर मत रखिए, ये मैले हो जाएंगे, और ‘जानी.. हम तुम्हे मारेंगे, और जरूर मारेंगे.. लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वक़्त भी हमारा होगा’ इन डॉयलॉग्स को पढ़कर आप समझ ही गए होंगे कि हम बॉलीवुड के सुपरस्टार राज कुमार की बता कर रहे हैं। अपने मुख्तलिफ अंदाज के चलते राजकुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। 3 जुलाई 1996 में इस दुनियां को अलविदा कहने वाले इस महान एक्टर के किस्सों से फिल्मी गलियारे भरे पड़ें हैं।
काफी मनमौजी थे राजकुमार
राज कुमार एक्टिंग से पहले मुंबई पुलिस में एक सब-इंस्पेक्टर के तौर पर काम करते थे। उनका अंदाज ऐसा था कि अच्छे-अच्छे उनसे प्रभावित हो जाते थे।। हालांकि फिल्मजगत में काफी लोगों का मानना है कि राज कुमार काफी मुंह फट किस्म के शख्सियत थे। उन्हें जो भी बोलना होता था, वह बिना किसी से डरे उसके मुंह पर ही बोल दिया था करते थे। सके बावजूद, उनके पास डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की लाइन लगी रहती थी।
इसलिए ठुकरई थी जंजीर
एक ऐसा ही किसा है फिल्म जंजीर का। खबरों की माने तो डायरेक्टर प्रकाश मेहरा अपनी फिल्म ‘जंजीर’ के लिए पहले राज कुमार के पास पहुंचे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट में कोई कमी नहीं थी, फिर भी राज कुमार ने फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया था। इसकी वजह जानकर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे। राज कुमार ने इस फिल्म के लिए महज इसलिए इनकार कर दिया था, क्योंकि उन्हें प्रकाश मेहरा की शक्ल नहीं पसंद थी। इसके बाद ये फिल्म अमिताभ बच्चन की झोली में जा गिरी। इस फिल्म ने अमिताभ को रातों-रात स्टार बना दिया था।
राजकुमार के कुत्ते ने भी फिल्म करने से मना कर दिया था
राजकुमार से जुड़े ऐसे कई अजीबो-गरीब किस्से हैं, जिसे जानकर लोग हैरान रह जाते हैं। उनकी अजीब आदतों की वजह से इंडस्ट्री में कई लोग उन्हें सनकी भी बुलाते थे। एक बार राज कुमार ने तो हद ही कर दी थी। अपने जमाने के मशहूर डायरेक्टर रामानंद सागर अपनी फिल्म ‘आंखे’ के लिए अपने दोस्त राज कुमार को कास्ट करना चाहते थे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर रामानंद अपने चहेते दोस्त राज के पास पहुंचे और उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने को दी।
राज कुमार ने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अपने कुत्ते को बुलाया और उसको कहा कि क्या तुम ये फिल्म करना चाहते हो, तो उनके कुत्ते ने ‘न’ में सिर हिलाया था। तब राजकुमार ने कहा था, ‘देखा ये रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करना चाहेगा।’ इसके बाद ये फिल्म धर्मेंद्र को ऑफर हुई थी और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। तब से लेकर रामानंद ने कभी भी राज कुमार के साथ काम नहीं किया।