मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) विधायक उदयलाल भडाणा ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई दी और कहा कि यह दिन इतिहास में महत्वपूर्ण हो गया है। अब हरसाल 22 जनवरी को विशेष दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आज दोपहर मांडल पहुंचने के बाद भडाणा ने बस स्टेंड स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और शांतिपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। बस स्टेंड पहुंचने पर उनके समर्थक युवाओं ने उन्हें कंधों पर उठा लिया और डीजे की धुनों पर ठुमके लगाये।
भाविप ने किया हनुमान चालीसा पाठ :
भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के प्रताप सर्किल पर 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया जिसमें घनश्याम माणमिया, महेश पाराशर, रामचन्द्र शर्मा, कृष्णगोपाल सेन, कमलेश बिड़ला, पवन मंडोवरा, गोपाल प्रजापति, विनोद सोनी, सुरेन्द्र टेलर, प्रमोद ईनाणी, लक्ष्मीलाल जाट, बद्रीलाल जाट, रेखा तिवाड़ी, सहित परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।